सीरिया में अरब लड़ाकू और द्रुज समुदाय के बीच भीषण जंग अब भी जारी है. लगातार अपडेट मिल रहे हैं कि सीरिया में संघर्ष जारी है. पहले यह बात कही गई थी कि संघर्ष थम गया है, लेकिन मौजूदा स्थिति यह बयां कर रही है कि यह संघर्ष अभी भी जारी है.