ईरान पर हमले को लेकर अमेरिका में असमंजस है, वहीं इजरायल में बेचैनी का माहौल है. गुरुवार को इजरायल के पीएम नेतन्याहू अपने रक्षा मंत्री, आइडी ऐफ़ चीफ और रणनीति मामलों के मंत्री के साथ वाशिंगटन पहुंचे. जेरूसलम पोस्ट का दावा है कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की टीम और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वंस से मुलाकात की.