अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 लाख के पार पहुंच गई है लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इस साल जनवरी से अबतक 4,50,000 अमेरिकी कोरोना का शिकार हुए हैं यानी अमेरिका में कोरोना की शुरुआत से अब तक हुई मौत में 57% फीसदी लोग इसी साल मारे गए हैं इस तरह अमेरिकी राज्य नॉर्थ डकोटा में रहने वाले 7 लाख 62 हजार लोगों से ज्यादा लोगों को कोरोना अपना शिकार बना चुका है. ये आंकड़े अमेरिका में कोरोना से मची तबाही बताने के लिए काफी हैं. देखें ये रिपोर्ट.
The US death toll from Covid-19 topped 8,00,000 on Tuesday, a once-unimaginable figure seen as doubly tragic, given that more than 2,00,000 of those lives were lost after the vaccine became available practically for the asking last spring.