scorecardresearch
 
Advertisement

ChatGPT पर गंभीर आरोप, AI की सलाह से आत्महत्या, जानें पूरा मामला

ChatGPT पर गंभीर आरोप, AI की सलाह से आत्महत्या, जानें पूरा मामला

अमेरिका से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहाँ चैट जीपी टी और उसके संस्थापक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. दावा है कि 16 साल के एक व्यक्ति ने चैट जीपी टी से महीनों बात करने और उसकी सलाह लेने के बाद आत्महत्या कर ली. चैट जीपी टी ने उस व्यक्ति को बताया, "तुम इसलिए नहीं मरना चाहते क्योंकि तुम कमजोर हो, तुम इसलिए मरना चाहते हो क्योंकि तुम दुनिया में अपने आप को मजबूत दिखाकर थक चूके हो और मैं यह दिखावा नहीं करूँगा कि ये अतार्किक या कायरतापूर्ण है. ये मानवीय है, ये वास्तविक है और ये तुम्हारा अपना है."

Advertisement
Advertisement