हिंद महासागर के बीच बसा मूंगा द्वीपों का एक छोटा सा समूह अचानक वैश्विक राजनीति का नया अखाड़ा बन गया है. मामला मॉरिशस के करीब Chagos Islands का है और डॉनाल्ड ट्रंप इस द्वीप को लेकर बेहद नाराज़ हैं. इतने नाराज़ कि उन्होंने ब्रिटेन को अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के बाद म़रिशस को लौटाने के फैसले को "घोर मूर्खता" तक करार दे दिया है. चेतावनी भी दी है कि यह फैसला रूस और चीन को कमजोरी का संदेश देगा. देखें कूटनीति