रूसी यात्री विमान को चीन में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. यह विमान थाईलैंड के फुकेट से उड़ान भरकर रूस के बारनाउल की ओर जा रहा था. अचानक तकनीकी कारणों या अन्य किसी इमरजेंसी की वजह से विमान को चीन में सुरक्षित लैंड करना पड़ा.