यूक्रेन के सुमी पर रूसी हवाई हमले में दो लोग मारे गए. गांव पर हमले में दो अन्य घायल भी हुए. जारी वीडियो में तबाह इमारत के नीचे से बचावकर्मी शव निकालते दिखे. सुमी गवर्नर ओलेह हीहोरोव के मुताबिक एक दुकान पर हमला हुआ. मौजूद लोगों पर गिराए हवाई बम गिराए गए. देखें दुनिया आजतक.