वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन अब बेलारूस पहुंच गए हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले येवगेनी के लिए बेलारूस में भी खतरा टला नहीं है. वहीं उनके समूह वैगनर को लेकर भी तरह- तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.