scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: कितने खतरे में यूक्रेन का एटॉमिक पावर प्लांट? देखें न्यूक्लियर एक्सपर्ट की राय

Russia-Ukraine War: कितने खतरे में यूक्रेन का एटॉमिक पावर प्लांट? देखें न्यूक्लियर एक्सपर्ट की राय

यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है. इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था. एटॉमिक पावर प्लांट पर रूस के हमले और कब्जे को लेकर एक्सपर्ट ने बताया कि रूस के इस हमले से क्या खतरा हो सकता है. साथ ही एक्सपर्ट ने समझाया कि किसी भी देश के लिए एटॉमिक पावर प्लांट कितने जरूरी होते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

International Atomic Energy Agency (IAEA) director-general has been notified that the Russian military has taken control of the area around Ukraine’s Zaporizhzhya Nuclear Power Plant. In this video, watch why Russia is attacking nuclear plant.

Advertisement
Advertisement