डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन को 'सनकी' कहा और कहा कि वह 'आग से खेल रहे हैं', जिसके जवाब में रूस की सुरक्षा परिषद के डिप्टी चीफ दिमित्री मेदवेदेव ने सोशल मीडिया एक्स पर 'वर्ल्ड वॉर थ्री' की धमकी दी है. ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर वह नहीं होते तो रूस के साथ बुरी चीजें हो चुकी होतीं, इसी संदर्भ में यह धमकी रूस-यूक युद्ध के बीच आई है.