scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 4 परमाणु प्लांट पर क्यों पुतिन की नजर! समझिए

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 4 परमाणु प्लांट पर क्यों पुतिन की नजर! समझिए

आज पूरी दुनिया की नजरें यूक्रेन पर टिकी है क्योंकि किसी भी वक्त थर्ड वल्डवॉर शुरू हो सकता है. महायुद्ध की आहट पूरी दुनिया महसूस कर रही है. एक तरफ पुतिन एटम बम वाले युद्ध की धमकी दे चुके हैं तो दूसरी तरफ यूक्रेन के जेपोरिजिया परमाणु पावर प्लांट पर रूस ने बम बरसाने के बाद कब्जा कर लिया है. रूस के बारूदी हमले के बाद जेपोरिजिया परमाणु पावर प्लांट से बड़ा खतरा सिर उठा सकता है,क्योंकि रेडिएशन हुआ तो महातबाही पक्की है. अब सवाल है कि आखिर परमाणु पावर पर क्यों पुतिन की सेना हमला बोल रही है? जेपोरिजिया परमाणु पावर प्लांट पर हवाई हमले के बाद यूरोप खौफजदा है. उसे डर है कि बड़ा खतरा मंडरा रहा है. रूस ने यूक्रेन में जो आग लगा रखी है, उसकी एक चिंगारी गलत जगह पर पड़ी तो यूरोप क्या पूरी दुनिया के लिए आफत आ जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Russian forces seized Zaporizhzhia nuclear plant, Ukraine said on Friday. Earlier, Ukraine President Volodomyr Zelensky urged the world leaders to prevent the destruction of Europe from the catastrophe at the nuclear power plant. Watch the video to understand why Vladimir Putin is eyeing on the four nuclear plants of Ukraine?

Advertisement
Advertisement