यूक्रेन के बॉर्डर पर पुतिन के टुकड़े-टुकड़े अटैक ने दुनिया को बड़ा झटका दिया है. खासकर अमेरिका को जिसके राष्ट्रपति जो बाइडेन लगातार चेतावनी दे रहे थे कि अगर रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर किसी भी तरह की कोई होशियारी दिखाई तो अंजाम बुरे होंगे. लेकिन अब पुतिन ने यूक्रेन के दो राज्यों को स्वतंत्र देश की मान्यता देकर क्लियर मैसेज दे दिया है कि यूक्रेन पर हमले को लेकर वो बैकफुट पर नहीं खेलेंगे. रूस और यूक्रेन तनाव में किसी को गलत ठहराने से पहले जरूर जानें कि रूस-यूक्रेन विवाद की जड़ क्या है? कभी साथ रहे देश जंग की कगार पर कैसे पहुँचे? पिछले 30 सालों ने कैसे बदल दिए हालात? आज के इस वीडियो में कहानी यूक्रेन-रूस के पूरे विवाद की.