रूस-यूक्रेन युद्ध के 11वें दिन हमले तेज हो गए. रूस अपने हमले हर दिन तीखे करता जा रहा है. मिसाइल हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है. धमाकों की आवाजें तेज होती जा रही हैं. यूक्रेन पर रूस का हमला, यूंही गुस्से में लिया हुआ फैसला नहीं है. रूस ने एक बड़े मास्टरप्लान के तहत यूक्रेन पर हमला किया है. यूक्रेन पर हो रहा हवाई हमला नपा तुला है. कीव के बाहर तक पहुंच चुकी रूसी सेना जल्द ही यूक्रेन की राजधानी के अंदर प्रवेश कर जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि महज 24 से 48 घंटों में रूसी सेना कीव में घुस जाएगी और फिर शुरू होगा शहरी युद्ध. कीव में लगातार आजतक की टीम रिपोर्टिंग कर रही है, देखें ताजा रिपोर्ट.
The attacks intensified on the 11th day of the Russia Ukraine War. Russia is intensifying its attacks every day. The Russian army, which has reached outside Kyiv, will soon enter the city. It is feared that in just 24 to 48 hours the Russian army will enter Kyiv and then the urban war will start. Watch the latest report.