रूस यूक्रेन की जंग को 10 दिन हो गए लेकिन ना जंग थमने का नाम ले रही है और ना ही तबाही. वक्त के साथ रूस के हमले तेज हो रहे हैं. आज एक बार फिर यूक्रेन के शहरों में धमाकों की गूंज सुनाई दी जहां दिन पर दोनों सेनाओं के बीच संघर्ष देखने को मिला. जंग के 10वें दिन रूस ने यूक्रेन के दो शहरों में संघर्ष विराम का ऐलान किया लेकिन रूस के इस ऐलान के बाद दोनों ओर से अलग-अलग दावे होने लगे. यूक्रेन ने सीजफायर के बीच रूस पर बमबारी का आरोप लगाया तो रूस ने कहा कि युद्धक्षेत्र से अपने नागरिकों ने निकलने नहीं दे रहा यूक्रेन. युद्ध की इस विभीषिका के बीच आ रही त्रासदी की तस्वीरों ने पूरी दुनिया की झकझोर दिया है. देखें शंखनाद.
On the 10th day of the war, Russia announced a ceasefire in two cities of Ukraine. But after this, an array of accusations started. Ukraine accused Russia of bombing in the midst of a ceasefire. Russia said that Ukraine is not allowing its citizens to leave the battlefield. Watch Shankhnad.