scorecardresearch
 
Advertisement

क्या विश्व के विनाश की तरफ बढ़ रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध? देखें 10तक

क्या विश्व के विनाश की तरफ बढ़ रहा है रूस-यूक्रेन युद्ध? देखें 10तक

युद्ध के चौथे दिन ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आदेश जारी कर दिया था कि रूस का परमाणु युद्धक बेड़ा हाई अलर्ट पर रहे. युद्ध छेड़ने से पहले भी रूस की सेना ने परमाणु युद्धाभ्यास किया था. तब ये आंका गया कि रूस की तैयारी फुल स्केल वॉर छेड़ने की है. परमाणु हथियारों की होड़ में रूस से आगे कोई नहीं. उसके पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु आयुद्ध और हथियार हैं. यूक्रेन रूस के बीच छिड़ा युद्ध जैसे जैसे विनाशकारी होता जा रहा है वैसे वैसे अंदेशे भी लगने लगे हैं कि क्या दुनिया परमाणु महाविनाश की ओर बढ़ रही है? यूक्रेन की धरती 10 दिन से विध्वंस, विनाश देख रही है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शायद ही शहर इस तरह छलनी हुए हों जैसे रूस यूक्रेन के युद्ध में हो रहे हैं. देखें 10तक.

Today Russian President Vladimir Putin high alerted Russia's nuclear warhead. Before starting the war against Ukraine, the Russian army had conducted nuclear maneuvers. It is being estimated that Russia's preparation is to wage a full-scale war. Is the world heading towards nuclear destruction?

Advertisement
Advertisement