रूस की राजधानी मॉस्को में ड्रोन से हमला हुआ है. हमले में एक इमारत को नुकसान हुआ है. रूसी एयरफोर्स ने ड्रोन को मार गिराया. ये हाइरेंज का बीवर ड्रोन बताया जा रहा है. ड्रोन में जो विस्फोटक थे, वो बहुत खतरनाक थे. रूसी एयरफोर्स ने जब ड्रोन पर निशाना लगाया तो उसके अंदर जो बारूद था उसमें भी धमाका हुआ.