लंदन में ब्रिटिश संसद के बाहर हुई फायरिंग में करीब 12 लोग घायल हुए हैं. फायरिंग के बाद इमारत को बंद कर दिया गया है. लंदन पुलिस ने कहा कि हमें संसद के बाहर गोली चलने की सूचना मिली. वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को भी बंद किया गया है. गोलीबारी में एक महिला की मौत भी हुई है.मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी है. हाउस ऑफ कॉमन्स के एक नेता का कहना है कि संसद के अंदर एक पुलिसकर्मी को चाकू मारा. लंदन के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर दो बजकर चालीस मिनट पर गोलीबारी सुनी गई. जिस समय हमला हुआ ब्रिटिश संसद के अंदर कई सांसद मौजूद थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता का कहना है कि संसद में हमले के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं.