Modern World से अलग Forest में 41 years तक Life बिताने वाले 'Real Life Tarzan' Ho Van Lang की मौत हो गई. Ho Van Lang को उनके Father के साथ 8 साल पहले जंगल से 'Civilised World' में लाया गया था. Vietnam Forest में 41 साल तक रहने के बाद Ho Van Lang को Human Civilization में लाया गया था. लेकिन दुख की बात है कि इंसानों के बीच महज आठ साल में ही ‘असली टार्जन’ (Tarzan) की मौत हो गई. Ho Van Lang की मौत की वजह Liver Cancer है. पिछले सोमवार को इस बीमारी के कारण Ho Van Lang ने दम तोड़ दिया. देखें ये वीडियो.