खबर है कि ईरान अपने एक अघोषित परमाणु ठिकाने पर तेजी से निर्माण कर रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंच चुका है. ये स्थिति इजरायल के लिए खतरे की घंटी मानी जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार, ईरान की गतिविधियां क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय हैं.