रूस से जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के खिलाफ उन्हीं के देश में जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गया है. राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं को कमजोर करने वाले कानून पर दस्तखत कर दिए हैं. इसके बाद से ही यूक्रेन की राजधानी कीव और कई और शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राष्ट्रपति युद्ध के दौरान भ्रष्टाचार के मामलों से और अपने करीबियों को बचाना चाहते हैं.