प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया के दौरे पर हैं, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यह उनकी पांच देशों की आठ दिवसीय विदेश यात्रा का अंतिम चरण है, जो बुधवार को समाप्त हो रही है. भारत और नामीबिया के बीच मजबूत डिप्लोमैटिक रिश्ते हैं, साथ ही सैन्य रक्षा सहयोग और प्रशिक्षण में भी भारत सहायता करता है.