पाकिस्तान में जिस तरह की सियासी हवाएं चल रही हैं उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बोरिया बिस्तर बंध चुका है. इमरान के सर से पाकिस्तानी सेना ने अपना हाथ हटा लिया है. इमरान के खुद के सांसद बागी हो गए हैं, और विपक्ष ज्यादा ताकतवर होकर इमरान की कुर्सी छीन लेने के लिए बेताब है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है. खबरों के मुताबिक इमरान से कहा गया है कि OIC कांफ्रेंस खत्म होने के बाद वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.