प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. नामीबिया के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. इस सम्मान समारोह के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. इस महत्वपूर्ण वार्ता में भारत और नामीबिया के बीच मौजूदा संबंधों की गहन समीक्षा की गई.