प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और वहां रहने वाले भारतीय लोगों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति को नमन किया. फूल चढ़ाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. कीव में PM मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे. क्षेत्र में शांति स्थापित करने पर चर्चा हो सकती है.