पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज नेशनल असेंबली में विश्वास मत हासिल करने का ऐलान किया है. आम तौर पर ऐसा तब होता है जब विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाता है. लेकिन इमरान खान ने ऐसा बगावत और साथियों के बिकने के डर से किया है. विश्वास मत पर वोटिंग से पहले ही विपक्ष की 11 पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने ऐलान कर दिया कि वह विश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग का बहिष्कार करेगी. देखें वीडियो.
Pakistan Prime Minister Imran Khan will be facing a trust vote in parliament today. A day earlier, Khan issued a whip asking all members of Pakistan Tehreek-e-Insaaf, to follow the party line or face action. Watch the video to know more.