scorecardresearch
 
Advertisement

मुश्किल में Imran Khan, नहीं संभल रहा Pakistan?

मुश्किल में Imran Khan, नहीं संभल रहा Pakistan?

पाकिस्तान में इमरान सरकार पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इमरान सरकार की उल्टी गिनती समझिए शुरू हो गई है. कल पाकिस्तान में सीनेट यानि वहां की राज्यसभा के नतीजे आए, जिसमें इमरान के वित्र मंत्री अब्दुल हफीज ही चुनाव हार गए. वो भी पीडीएम की तरफ से खड़े पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी से. इस जीत को लेकर विपक्ष पर इमरान सरकार गंभीर आरोप लगा रही है लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इमरान की पार्टी और गठबंधन के वोट भी विपक्ष को मिले हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कौन है जो इमरान की पीठ में छुरा घोंप रहा है? कौन है जो नहीं चाहता कि इमरान सत्ता में बने रहें? देखें देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.

Advertisement
Advertisement