scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

युवराज सिंह में आज भी है दम, लगाया ये 'आसमानी शॉट', VIDEO

yuvraj singh net practise  ahead of road safety world series
  • 1/5

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं. युवराज छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है. पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले युवराज ने अभ्यास किया, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.

yuvraj singh net practise  ahead of road safety world series
  • 2/5

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में युवराज स्पिनर की गेंद पर आगे बढ़कर शानदार शॉट लगाते दिख रहे हैं. युवराज की बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि वो भले ही रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनमें वही पहले वाला जज्बा है. 

yuvraj singh net practise  ahead of road safety world series
  • 3/5

युवराज ने दो साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वह कुछ विदेशी टूर्नामेंट्स में खेलते हुए नजर आए थे. युवराज घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 से वापसी करना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया था.
 

Advertisement
yuvraj singh net practise  ahead of road safety world series
  • 4/5

युवराज के अलावा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले यूसुफ पठान ने भी इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. यूसुफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yusuf Pathan (@yusuf_pathan)

yuvraj singh net practise  ahead of road safety world series
  • 5/5

बता दें कि युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान जैसे कई पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे.

इंडिया लीजेंड्स की टीम इस प्रकार: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, जहीर खान, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी.

Advertisement
Advertisement