आज अवामी मुस्लिम लीग के चीफ और इमरान खान के करीबी शेख राशिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेख राशिद पर जरदारी के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है. शेख राशिद की गिरफ्तारी पर इमरान खान ने विरोध जताया है. शेख राशिद के परिवार वालों का कहना है कि उन्हे रावलपिंडी में उनके घर से पकड़ा गया.
The Chief of the Awami Muslim League and Sheikh Rashid, close to Imran Khan, has been arrested by the police. Sheikh Rashid is accused of making statements against Zardari.