पाकिस्तान को अमेरिका ने उन 75 देशों की सूची में शामिल किया है जिनके वीजा की प्रोसेसिंग पर रोक लगा दी गई है. यह फैसला उस दिन आया जब पाकिस्तान ने ट्रंप फैमिली से जुड़े क्रिप्टो फर्म के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. अमेरिका ने यह रोक उन देशों के नागरिकों पर लगाई है जो सरकारी धन पर निर्भर हैं, और यह पाबंदी तब तक लागू रहेगी जब तक अमेरिका को यह विश्वास नहीं हो जाता कि इससे अमेरिकी लोगों की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा.