इमरान खान ने एक बार एक बयान दिया था कि पाकिस्तान के जनरल बहुत बुजदिल होते हैं. इमरान खान एक वक्त था जब सेना का बेहद पसंदीदा थे फिर एक दौर आया जब इमरान के कुछ फैसले पाकिस्तान की सेना को बिल्कुल नागवार गुजरे. आखिर सेना और इमरान के बीच यह टकरार क्यों हुई और यह कहां तक जा सकती है. देखें पूरी खबर.