scorecardresearch
 
Advertisement

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर

इमरान ताहिर, क्रिकेटर 

मोहम्मद इमरान ताहिर (Imran Tahir) एक पाकिस्तानी मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं (). एक स्पिन गेंदबाज के रूप में वे गुगली के लिए मशहूर हैं. ताहिर दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं. 15 जून 2016 को, ताहिर एक वनडे में सात विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने. वह 58 वनडे मैच में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी हैं. 17 फरवरी 2017 को, ताहिर 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी बने. 3 अक्टूबर 2018 को, वह दक्षिण अफ्रीका के लिए ODI में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने (Imran Tahir Records). 

इमरान ताहिर का जन्म 27 मार्च 1979 को लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था (Imran Tahir Birthplace). क्रिकेट वह पाकिस्तान अंडर -19 क्रिकेट टीम के लिए चुने गए और पाकिस्तान ए टीम का भी हिस्सा रहे, लेकिन सीनियर टीम में पहुंचने में असफल रहे (Pakistan Domestic Cricket Career). इसके बाद, उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन वहां ज्यादा समय तक नहीं रहे. इसके बाद, वह दक्षिण अफ्रीका चले गए, जहां उन्होंने पांच साल तक घरेलू क्रिकेट खेला. 2005 में, 26 साल की उम्र में, ताहिर दक्षिण अफ्रीका के निवासी बन गए (Imran Tahir South Africa Citizenship). उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी नागरिक सुमैया दिलदार से शादी की (Imran Tahir Wife). 

ताहिर ने वनडे क्रिकेट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 24 फरवरी 2011 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली में किया था. उन्होंने अपने वनडे करियर में 107 मैचों में 173 विकेट लिया. 9 नवंबर 2011 को केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. ताहिर ने अपने टेस्ट करियर में 20 मुकाबलों में 57 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 2 अगस्त 2013 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला. टी20 इंटरनेशनल करियर में ताहिर के नाम 38 मैचों में 63 विकेट हैं. मार्च 2019 में, उन्होंने 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की (Imran Tahir International Cricket Career).
 

और पढ़ें

इमरान ताहिर न्यूज़

Advertisement
Advertisement