ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने अपने दुश्मनों को सीधा संदेश दे दिया कि भारत अपने हितों से पीछे नहीं हटेगा. इस दौरान अमेरिका जैसे देशों ने दोस्त होकर भी दुश्मनी वाला काम किया. डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें कतर से लक्ज़री विमान लेना और पाकिस्तान के खनीज भंडारों पर नजर रखना शामिल है.