यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वापसी के लिए सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' शुरू किया है. इसी रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत संकटग्रस्त देश से भारतीय छात्रों को लेकर भारतीय वायु सेना का तीसरा विमान आया. भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान पोलैंड से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय नागरिकों के साथ बातचीत की. इसमें 208 नागरिक वापस लौटे हैं. देखें
The Indian Air Force's C-17 aircraft carrying 208 Indian citizens from Ukraine, landed at Hindon airbase near Delhi from Rzeszow in Poland. MoS Defence Ajay Bhatt interacted with the Indian nationals on their arrival.