दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन में स्थानीय लोगों पर रूस की तरफ से ग्रेनेड फेंककर हमला किया जा रहा है. यूक्रेन मीडिया की तरफ से इसका वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें इनरगोदर नाम के शहर में सड़क किनारे खड़े यूक्रेन के लोगों के पास ही ग्रेनेड आकर फूटता है. गोलियां चलने की आवाज आती है. उधर रूस ने यूक्रेन के सुरक्षा गारंटी मांग पर दूसरे चरण की बातचीत में बात करने का भरोसा दिया है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन का सुरक्षा गारंटी पर ताजा रुख काफी सकारात्मक है. इस बीच रूस का डेलिगेशन दूसरे चरण की बातचीत के लिए बेलारूस पहुंच गया है. कल रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे चरण की बातचीत होनी है. देखें 10तक.
It is being claimed that local people in Ukraine are being attacked by the Russian army. The Ukrainian media has shared a video of one such incident. On the other hand, Russia has agreed to the second phase of talks on Ukraine's security guarantee demand. Russia's foreign minister said Ukraine's latest stance on security guarantees is very positive. Watch 10Tak.