भारत, रूस के साथ एक नई डील के तहत अपने सुरक्षा तंत्र को मजबूती देने जा रहा है. पुतिन का एक और महाहथियार भारत की सुरक्षा बढ़ाने आ रहा है. एस-400 रक्षा प्रणाली के बाद अब रूस में बना एक नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम भारत में तैनात किया जाएगा.