ईरान और इजरायल के बीच के बढ़ते संघर्ष को लेकर पूर्व सचिव सुरेश गोयल ने विशेषज्ञता से अपनी बात साझा की है. उनका मानना है कि अमेरिका का प्रस्तावित प्रभाव इजरायल पर उतना अधिक नहीं पड़ा है जितना सोचा जा रहा था. इस तनावपूर्ण माहौल में, इजरायल और ईरान के बीच के सम्बन्ध और भूराजनीतिक स्थिति की गहनीय समझ हासिल करना महत्वपूर्ण है. देखें वाीडियो.