मेक्सिको भूकंप से तेज झटकों से दहल उठा. 6.5 तीव्रता वाले भूकंप में अब तक दो लोगों की मौत हुई है. अकापुल्को में गाड़ियां तेज झटकों में खिलौनों की तरह डोलती नजर आईं. ग्वेरेरो प्रांत में 35 किलोमीटर की गहराई में भूकंप का केंद्र था. देखें दुनिया आजतक.