ऑपरेशन सिंदूर में भारी नुकसान के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एक बार फिर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को खड़ा करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में 2 नवंबर को लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान में एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी कमान पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी और हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के हाथों में है.