रूस-युक्रेन वाॅर को 50 दिन पूरे होने वाले हैं. इस दौरान आजतक की टीम लगातार वाॅर जोन में डटी हुई है. यूक्रेन रूस पर नरसंहार के आरोप लगा रहा है. कई शहरों में रूसी फौजों पर नागरिकों को निशाना बनाकर हमला बोलने के आरोप हैं. ऐसा ताजा हमला 8 अप्रैल को क्रामातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हुआ था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए. कीव प्रांत में सबसे ज्यादा शव मिल रहे हैं. रूसी फौजों ने यहां लंबा डेरा डाला था, फौज की वापसी के बाद अब तक यहां 720 शव बरामद हो चुके हैं, 200 लोग अभी भी लापता हैं. ऐसे में कीव में आजतक संवाददाता राजेश पवार मौजूद हैं. उन्होंने रिपोर्टिंग के दौरान अपने हाथ में डिस्पोजेबल रॉकेट लॉन्चर भी थामा. देखें ये वीडियो.
The Russia-Ukraine war is about to complete 50 days. The highest number of dead bodies are being found in Kyiv. Russian forces spend most of their time here. Aaj Tak correspondent Rajesh Pawar is present in Kyiv. He also held a disposable rocket launcher in his hand and explained its mechanism. Watch this video.