पंजाब से 2017 में जाली पासपोर्ट के सहारे कनाडा फरार हुए गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके का कत्ल कर दिया गया है. सुक्खा दुनुके की कनाडा के विनिपिग में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सुक्खा दुनुके मोस्ट वांटेड आतंकी था. वह 41 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की उस लिस्ट में भी शामिल था जिसे एनएआईए ने जारी किया था.