जैश ए मोहम्मद ने 15 सितंबर को सियालकोट में हुई एक रैली में पहली बार कबूल किया है कि 7 मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर में उसके सरगना मसूद अजहर के परिवार के कई लोग मारे गए थे. जैश के टॉप कमांडर मसूद अलियास कश्मीरी ने रैली में कहा कि "7 मई को भागलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बेटे और बेटे और बच्चे नजारे जा हो गए.