इजराइल ने हमास के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं. गाजा में निरंतर बमबारी हो रही है. 1 जून को एक इमारत को निशाना बनाया गया, जिसे इजराइल ने हमास का हथियार यूनिट बताया. इसी दौरान खान यूनुस में राहत सामग्री वितरण के समय हुई गोलीबारी में 30 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिस पर फिलिस्तीनियों ने इजराइल पर आरोप लगाया, जबकि इजराइल ने कहा कि गोलियां हमास की तरफ से चलीं. देखें...