इजरायल और हमास में फिर जंग शुरू हो गई. हमास फिलिस्तीन का आतंकी संगठन है. सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दाग दिए थे. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'जंग' का ऐलान कर दिया था.चार दिन से चल रही इस जंग में अब तक दोनों ओर से हजारों लोग मारे जा चुके हैं. इजरायल ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण का दावा किया है.इसे इजरायल पर 50 साल का सबसे 'खतरनाक हमला' बताया जा रहा है. इससे पहले 1973 में इजरायल पर इसी तरह का हमला हुआ था.
Israel increased airstrikes on the Gaza Strip and sealed it off from food, fuel, and other supplies in retaliation for a bloody incursion by Hamas militants. Hamas pledged to kill captured Israelis if attacks targeted civilians without warnings. Watch this ground report from Jerusalem.