इजरायल (Israel)और फिलिस्तीन(Palestine) के लिए विवाद का सबसे बड़ा कारण अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) का इलाका है. यह 35 एकड़ में फैला है. लेकिन यह 35 एकड़ सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, बल्कि इस्लाम (Islam)और यहूदी (Jews)दोनों ही धर्मों में बेहद पवित्र जगह है. मुसलमान (Muslims)और यहूदी दोनों ही इस पर अपना अपना दावा करते हैं. अल अक्सा मस्जिद इस्लाम में मक्का और मदीना (Makka- Madina)के बाद तीसरी सबसे पवित्र जगह मानी जाती है. इस वीडियो में जानते हैं इस मस्जिद के इतिहास से जुड़ीसबसे अहम बातें.