इजरा/ल और ईरान के बीच संघर्ष तेज हो गया है, जिसमें इजरायल ने तेहरान और तबरीज़ पर मिसाइलें दागी हैं, जिससे ईरान में अब तक 950 लोगों की मौत हो चुकी है. हाइफा में ईरानी हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद IDF ने पुष्टि की है कि सायरन बजने में देरी हुई थी और वे इसकी जांच कर रहे हैं.