इजरायल और ईरान के बीच टकराव लगातार जारी है. रविवार शाम को फिर से इजराइल की ओर कई मिसाइलें दागीं. इजराइल ने पूर्वी ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया है, जो इजराइल से लगभग 2,300 किलोमीटर दूर है, देखें दोनों देशो के बीच चल रही टेंशन पर ये खास रिपोर्ट.