मध्य-पूर्व में भीषण जंग चल रही है. इस बीच, वहां रिपोर्टिंग के लिए आजतक के संवाददाता अशरफ वानी भी पहुंचे. उन्होंने इजरायली हमलों के कारण लेबनान में बदतर होते हालात को देखा. हालांकि, अशरफ वानी अब भारत लौट आए हैं. जहां हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया, देखें वहां के बारे में अशरफ वानी ने क्या-क्या बताया?