7 अक्टूबर से शुरू हुई इज़राइल और हमास के बीच की जंग, तबाही के विध्वंसक मोड़ पर पहुंच गई है. इज़राइल, हमास के आतंकी ठिकानों और उनके कमांडरों को ढेर कर रहा है. गाज़ा में बने आतंकी ठिकाने खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को हमास की सबसे बड़ी गलती बताते हुए कड़ी चेतावनी दी है. देखें एक महीने की ग्राउंड रिपोर्ट.
The war between Israel and Hamas, which started on October 7, has reached a devastating turn. Israel is destroying Hamas terrorist bases and their commanders. The terrorist hideouts built in Gaza have been turned into ruins. Israel's PM Benjamin Netanyahu has given a stern warning, calling this attack the biggest mistake of Hamas.