इजराइल द्वारा सीज़फायर तोड़ने के बाद ईरान का बड़ा बयान सामने आया है। ईरान ने कहा है कि इजराइल के साथ उनका कोई सीज़फायर नहीं है। ईरान ने बताया कि जब उन्हें सीज़फायर के लिए दूसरे पक्ष का संदेश मिला, तब सर्वोच्च मंच से तय किया गया कि यदि इजराइल हमला रोक देता है तो ईरान भी फायरिंग नहीं करेगा।