scorecardresearch
 
Advertisement

भूकंप के बाद समुद्र में ग्वादर तट के पास उभरा टापू

भूकंप के बाद समुद्र में ग्वादर तट के पास उभरा टापू

पाकिस्तान में आए इस जबर्दस्त भूकंप के बीच ग्वादर तट पर एक दिलचस्प घटना दिखाई दी है. भूकंप के ठीक बाद ग्वादर समुद्र तट से 350 फीट दूर बीच समुद्र में एक टापू उभर आया है. टापू का क्षेत्रफल करीब 40 वर्ग फीट बताया जा रहा है. पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर समुद्र के बीच में उभरे इस टापू की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement