पाकिस्तान में आए इस जबर्दस्त भूकंप के बीच ग्वादर तट पर एक दिलचस्प घटना दिखाई दी है. भूकंप के ठीक बाद ग्वादर समुद्र तट से 350 फीट दूर बीच समुद्र में एक टापू उभर आया है. टापू का क्षेत्रफल करीब 40 वर्ग फीट बताया जा रहा है. पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर समुद्र के बीच में उभरे इस टापू की तस्वीरें दिखाई गई हैं.